रहना की परिभाषा हिंदी में
रहना
अकर्मक क्रिया
- 1
ठहरना, स्थित होना (जैसे इन्हीं खंभों पर छत रहेगी)
- 2
स्थिर होना (जैसे—गर्भ रहना)
- 3
निवास करना (जैसे—मकान में रहना)
- 4
समय बिताना (जैसे—धर्मशाला में रहना)
- 5
विद्यमान होना (जैसे—मेरे रहते तुम्हें कुछ ख़तरा नहीं)
- 6
निर्वाह करना (जैसे—मुझे इस नौकरी में चार वर्ष रहना पड़ा)
- 7
रखेली बनकर रहना
- 8
अच्छा और ठीक आचरण करना
- 9
बाक़ी बचना (जैसे—मेरे पास केवल दो रुपए रह गए)
- 10
पीछे रह जाना (जैसे—मैं सिनेमा जाने से भी रह गया)
- 11
बाक़ी निकलना