छींटा की परिभाषा हिंदी में
छींटा
पुल्लिंग
- 1
जल आदि द्रव पदार्थ की उछली-उछाली गई बूँदें (जैसे—मुँह पर पानी का छींटा मारना)
- 2
बूँदों से वस्त्र आदि पर बना निशान, धब्बा
- 3
हल्की वृष्टि, बौछार (जैसे—वर्षा की छींटे आने लगीं)
- 4
खेतों में बीज बिखेरने की प्रक्रिया
- 5
बोआई का एक ढंग जिसमें बीज खेत में छींटे जाते हैं
- 6
चुभती हुई व्यंग्यपूर्ण बात
छीटा की परिभाषा हिंदी में
छीटा
पुल्लिंग
बोलचाल- 1
बोलचाल बाँस की तीलियों का बना टोकरा
- 2
बोलचाल चिलमन, चिक