पाप की परिभाषा हिंदी में
पाप
पुल्लिंग
- 1
धर्म एवं नीति विरुद्ध किया जानेवाला आचरण, गुनाह (जैसे—गो हत्या जघन्य पाप है)
- 2
अपराध, क़सूर (जैसे—भगवान् मुझे किस पाप की सज़ा देते हो)
- 3
अनिष्ट, अहित
- 4
बुरी बुद्धि (जैसे—किसी पर कुदृष्टि डालना पाप को जन्म देता है)
मूल
सं॰
पाप की परिभाषा हिंदी में
पाप
विशेषण
- 1
पाप करनेवाला, पापी (जैसे—न जाने कहाँ से घर में पाप ने जन्म ले लिया)
- 2
दुराचारी
- 3
दुष्ट, पाजी
- 4
कमीना, नीच